ekslogo





गैलरी

कार्यक्रम

कृषक सहयोगी की परिकल्पना छोटे और सीमांत किसानों को समय पर उपयोगी जानकारी पहुँचाने के उद्देश्य से कि गई | ये एक एप्लेट है जो टेबलेट के माध्यम से किसानों के खेती सम्बन्धी विशिष्ट प्रश्नों का समाधान करने में सक्षम हैं | इसके अलावा किसानों को इससे ऑडियो, चित्र और पाठ प्रारूप में अन्य प्रासंगिक और समय पर जानकारी भी उपलब्ध कराई जा सकती हैं | साथ ही साथ किसान इसके जरिये विशेषज्ञों के साथ लाइव कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं और 3 जी तकनीक के माध्यम से मंडियों में सब्जियों की ताज़ा नीलामी देख सकते हैं यह पहल उनके समय की बचत के साथ ही यात्रा की लागत को काम करने में मदद करता है और वास्तविक समय के आधार पर जानकारी का आदान प्रदान करने के लिए उन्हें सक्षम बनाता है। आईसेप ने -कृषकसहयोगी कि शुरुवात राजस्थान के जयपुर जिले में कि जहां आईसेप 5000 सब्जी उत्पादकों के साथ काम कर रहा है इन सब कार्यों कि लिए आईसेप कि पहल को वायरलेस रीच (क्वालकॉम) द्वारा समर्थन मिल रहा है | क्वालकॉम वायरलेस रीच पहल विश्व स्तर पर पिछड़े समुदायों के लिए वायरलेस तकनीक पहुंचाता है | वायरलेस रीच 34 देशों में विकास के विभिन्न चरणो में 88 परियोजनाएं पर कार्यरत हैं |

हमें फॉलो करे

ई-के.एस एप्लेट डाउनलोड करे


download logo


संपर्क करे

+91-11-43154100

isapindia.org

isapforum@isap
              india.org