उद्देश्य
ई-कृषकसहयोगी की परिकल्पना छोटे और सीमांत किसानों को समय पर जानकारी पहुँचाने और
समस्या का समाधान करने के लिए की गई है । ई-के.एस एक पुनीत प्रयास
है, जो की गरीब एवं संसाधनों से वंचित किसानों और डिजिटल
तकनीकों के बीच की खाई को पाटकर उनकी आजीविका में वृद्धि करने का है |
इस कार्यक्रम के व्यापक उद्देश्य इस प्रकार है -
- सबसे आकर्षक, प्रभावी, समय पर और सुगम तरीके से
प्रमाणित फसल तकनीक पर सामयिक और उपयोगी जानकारी प्रदान करना।
- 3 जी तकनीक (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) का
उपयोग करके विशेषज्ञों के साथ किसानों को जोड़ना।
- किसानों को बाजारों के साथ जोड़ना,जहाँ वे
मंडियों में कृषि उत्पादन की लाइव बोली
देख सकते हैं और व्यापारियों के साथ बातचीत कर सकते हैं।
- मौसम पूर्वानुमान के आधार पर
मौसम और फसल सलाहकार पर अग्रिम जानकारी प्रदान करना।
हमें फॉलो करे
ई-के.एस एप्लेट डाउनलोड करे

संपर्क करे